Eng vs Pak 1st T20I: Hasan Ali to miss first T20I due to leg injury | Oneindia Sports

Views 84

पाकिस्तान इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां टीम को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है, इंग्लैंड की एक बिल्कुल नई नवेली टीम ने पाकिस्तान का वनडे सीरीज में सुपड़ा साफ करके रख दिया, अब 16 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है, पाकिस्तान टीम हर हाल में ये सीरीज जीतना चाहेगी,इंग्लैंड के खिलाफ 16 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज हसन अली बाएं पैर में खिंचाव होने के चलते पहले टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हसन अली की इंजरी गंभीर ना हो जाए इसकी वजह से उनको पहले मैच के लिए आराम दे दिया गया है।

Pakistan pacer Hasan Ali has been rested for the first T20I against England, which will be played on Friday, July 16. The right-arm pacer has been given rest as a precautionary step after he sustained a strain on his left leg during the training session which was conducted at Trent Bridge on Thursday.

#EngvsPak #1stT20I #HasanAli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS