Amidst the Corona crisis and rising inflation, a big gift has been given to the central employees by the Central Government. The government has removed the ban on dearness allowance of central employees in the cabinet meeting, not so much that the Modi government has increased the DA of central employees, now the central government employees will get 28 percent dearness allowance instead of 17 percent.
कोरोना संकट (Corona Crisis) और बढ़ती महंगाई (inflation) के बीच केंद्र सरकार (Central Govt) की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों (Central govt Employee) को बड़ा तोहफा दिया गया है केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता यानी DA को फिर से बहाल कर दिया है. सरकार ने कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दिया है, इतना नहीं मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ा इजाफा किया है अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
#7thPayCommission #ModiGovernment #CentralEmployeeDA