After batting first, Pakistan posted 331 for 9 following Babar’s career-best 158 off 139 deliveries. In reply, batsman James Vince notched up his maiden ODI hundred and guided his team to victory with 12 balls to spare. Meanwhile, former cricketer Saeed Ajmal expressed his disappointment over Pakistan’s defeat in his latest YouTube video. He slammed the team’s bowling unit and also highlighted the failure of the middle-order.
वनडे सीरीज में Pakistan का सूपड़ा-साफ England वालों ने कर दिया. तीन वनडे मैच खेले. और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा. हार इसलिए ज्यादा चुभ रही है. क्योंकि Pakistan को England की बी टीम ने हराया है. काउंटी से लड़कों को उठाया गया. और सीधा Pakistan के खिलाफ मैदान में उतार दिया गया. कुछ खिलाड़ी जैसे ben stokes और David Malan ही थे. जो नामी चेहरा इस सीरीज में खेल रहे थे. ज्यादातर खिलाड़ी नए थे और पाकिस्तान को धूल चटा दी. ऐसा भी नहीं कि पाक खिलाड़ियों ने इस सीरीज में फाईटबैक की हो. न जी ना, सब ने अपने हथियार डाल दिए थे. इसी वजह से Pakistan के कई दिग्गज अपने यूट्यूब चैनल पर धावा बोल रहे हैं.
#SaeedAjmal #BabarAzam #Pakistan