Fall has arrived, and all manner of exciting fruits and vegetables are invading the produce section. But one piece of produce steals the show every single fall without ever breaking a sweat: Romanesco – the most beautiful vegetable in the world.
आपने आज तक कई अजीबो गरीब vegetables के नाम सुने होंगे और कुछ को देखकर मन करता होगा कि कच्चा ही खाले और कुछ को देखने के बाद ही डिसाइड कर लेते होंगे कि नहीं खाना। लेकिन अब हम आपको यहां पर गोभी (cauliflower) की सब्जी के शौकीनों के लिए ऐसी गोभी के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखते ही खाने का मन करेगा। क्योकि ये अनोखी गोभी इतनी खूबसूरत दिखती है। जी हां ये है दुनिया की सबसे विचित्र दिखने वाली फूलगोभी इस गोभी को Romanesco cauliflower कहते हैं.
#Romanescocauliflower #Weirdcauliflower #cauliflower