TV actress Disha Parmar is going to tie the knot with Big Boss fame Rahul Vaidya on July 16. The preparations for the marriage of both are going on in full swing. To make the wedding day memorable, the couple as well as their friends have started dance rehearsals. Meanwhile, Disha Parmar's friends held a bridal shower party for her. Whose pictures are becoming increasingly viral on social media.
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार 16 जुलाई को बिग बाॅस फेम राहुल वैद्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कपल के साथ-साथ उनके दोस्तों ने डांस रिहर्सल भी शुरू कर दी है। वहीं इस बीच दिशा परमार के दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शाॉवर पार्टी रखी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
#DishaParmar #RahuVaidya