A planetary conjunction occurs when any two astronomical objects appear to be close to each other in the sky, when observed from Earth. In this case, the crescent Moon will join the two planets making it a three-celestial body conjunction.
July माह का ये हफ्ता आकाश पर नजर रखने वालों और astronomy के प्रति उत्साही लोगों के लिए बहुत विशेष है। पृथ्वी के दो पड़ोसी ग्रह Mars और Venus ग्रह 12 और 13 जुलाई को बेहद करीब आने जा रहे हैं। ये दोनों ग्रह इतने नजदीक आएंगे कि इंसान अपनी आंखों से इस दुर्लभ नजारे का जीभर कर दीदार कर सकेगा। मंगल, शुक्र के साथ-साथ Moon भी एक ही सीध में दिखाई देगा।
#planetaryconjunction #venus #mars