Nitish Kumar Janta Darbar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार शुरू कर दिया है। सोमवार 12 जुलाई को पटना में एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास के पास ही नई जगह पर जनता दरबार लगाया गया। बीच में साउंड सिस्टम में खामी के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को टोका तो इसे फौरन दुरुस्त कर लिया गया। कोरोना वायरस के चलते सोशल प्लेटफॉर्म पर सीएम नीतीश के जनता दरबार का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस दौरान कई फरियादियों ने सीएम नीतीश से मिलकर अपनी समस्याओं की गुहार लगाई। आज इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की शिकायतें सुनी गईं।