Population Control Bill:: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अगुवाई में बीजेपी सरकार की नई जनसंख्या नियंत्रण नीति (Population Control Bill) पर तंज करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 'जो लोग आपातकाल में नसबंदी अभियान का विरोध करते थे, वो जनसंख्या नियंत्रण नीति बना रहे हैं'... ऐसे में राजनीतिक गलियारों ने चर्चा शुरु हो गई कि क्या आपातकाल के दौरान चलाए गए जबरन नसबंदी अभियान की तुलना प्रोत्साहन आधारित जनसंख्या नियंत्रण नीति से करना उचित होगा...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको ले चल रहे हैं अतीत के उस काले हिस्से में जहां पुलिस की गोलियों और लाठियों के बल पर जबरन नसबंदी के हजारों आरोप लगे...जहां एक ही साल में 83 लाख नसबंदियां की गई... (CM Yogi's Population Control Bill Vs Sanjay Gandhi's Forced Sterilization in Emergency).