A video of a glass octopus captured by a team of researchers have now fascinated people. There is something incredible about watching the animal showing off its see-through skin while gliding through water.
समुद्र में कई गहरे राज छिपे है। समय-समय पर कुछ ना कुछ ऐसा इसमें दिख जाता है जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। इसके अंदर लाखों ऐसे जीव-जंतु पाए जाते हैं जो दुर्लभ है। कई जीव तो ऐसे भी हैं जो सैंकड़ों सालों पहले विलुप्त हो चुके हैं. विलुप्त हो चुका ऐसा ही एक जीव है glass octopus. इसे ये नाम उसके लुक की वजह से मिला है. ये ऑक्टोपस पूरी तरह transparent है.
#RareGlassOctopus #PacificOcean #trendingnews