New variants of corona virus are spreading all over the world. In Belgium, a woman was found infected with two different variants and the woman died on the fifth day. After this matter came to light, the concern of researchers has increased. Researchers say that such cases can further increase the difficulty in the fight with Corona. According to a Bloomberg report, this 90-year-old woman was found infected with alpha and beta variants at the same time. The woman had not been vaccinated and was taking care of herself by staying at home. He was admitted to OLV Hospital in March as his condition deteriorated. The corona test of the woman was done in the hospital in which her report came positive. Initially the oxygen level of the woman was good but then her health deteriorated rapidly and the woman died on the fifth day. This report tells how important it is to get the vaccine to protect against the variants.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट्स फैल रहे हैं. बेल्जियम में एक महिला दो अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित पाई गई और पांचवें दिन महिला की मौत हो गई. ये मामला सामने आने के बाद शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के मामले कोरोना से लड़ाई में मुश्किल और बढ़ा सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 90 साल की ये महिला एक ही समय में अल्फा और बीटा वेरिएंट्स से संक्रमित पाई गई थी. महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी और घर पर ही रहकर अपना इलाज कर रही थी. हालत बिगड़ने पर उसे मार्च महीने में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में महिला का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन स्तर अच्छा था लेकिन फिर उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ती गई और पांचवें दिन महिला की मौत हो गई. ये रिपोर्ट बताती है कि वेरिएंट्स से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी कितनी जरूरी है.
#CoronaWomanPatient2CovidVariant