कोरोनावायरस की तीसरी लहर की दस्तक, देशभर में Delta+ के 80 से ज्यादा मामले

Webdunia 2021-07-11

Views 229

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, इसी बीच तीसरी लहर की दस्तक भी सुनाई देने लगी है। एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के मध्य तक भारत में कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सितंबर में इसका पीक आ सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि यदि सावधानी बरती गई तो तीसरी लहर से बचा भी जा सकता है, लेकिन जिस तरह से पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी है और लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू की है, उससे इस आशंका बल ही मिल रहा है। हाल ही में नैनीताल, कैम्पटी फॉल और शिमला में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली थी। चूंकि बच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन नहीं है इसलिए माना जा रहा है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिल सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS