Harbhajan Singh announced that he and actor Geeta Basra have been blessed with a baby boy. The couple is already parents to a daughter, Hinaya Heer Plaha.Sharing the news on social media, Harbhajan Singh said, "A new little hand for us to hold, his love is grand, precious as gold. A wonderful gift, so special and sweet. Our hearts are full, our lives complete.
बॉलीवुड एक्ट्रेस Geeta Basra और इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर Harbhajan Singh के घर एक बार फिर किलकारी गुंजी है, हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बने हैं, इससे पहले Harbhajan Singh और Geeta Basra की एक बेटी हिनाया है, सोशल मीडिया पर Harbhajan Singh ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, वाइफ गीता बसरा ने बेटे को जन्म दिया है, जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भज्जी ने लिखा, हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें बेटे के रूप में अपना आशिर्वाद दिया है, मां और बच्चा दोनों ठीक है।
#HarbhajanSingh #GeetaBasra #BabyBoy