BJP leader Gautam Gambhir has clarified that the Yamuna Sports Complex in East Delhi in not being converted into a cricket ground. His response came after Indian archer Deepika Kumari's request of not using the ground for cricket matches. The Member of Parliament from East Delhi, a former India cricketer, had tweeted a 20-second video of the ground on Wednesday night with a caption: "Ads can't substitute for intent & hard work. East Delhi ready for Pro Cricket! #DelhiNeedsHonest".
BJP MP Gautam Gambhir और Deepika Kumari आमने-सामने. विवाद की वजह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. न सिर्फ Deepika Kumari बल्कि कई युवा और बुजुर्ग गंभीर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. Gautam Gambhir पर Deepika Kumari ने आरोप लगाया है. आरोप ये है कि Gautam Gambhir क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बाकी खेलों को बर्बाद करने पर तुले हैं. दरअसल, हुआ ये कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट स्टेडियम के लिए उनके रनिंग ट्रैक को तोड़ दिया गया और स्टेडियम में ताला बंद कर दिया गया है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को लेकर करीब डेढ़ साल से विवाद चल रहा है.
#GautamGambhir #DeepikaKumari #YamunaSportsComplex