उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की करतूत पर सपा MLC सुनील सिंह साजन का ठनका माथा !

Media Halchal News 2021-07-09

Views 1

पुलिस पर फूटा सपा MLC का गुस्सा !
बीजेपी की गुंडई पर हुआ MLC का पारा हाई !
पुलिस को सपा MLC ने दी नसीहत !
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फिर बीजेपी की मनमानी तेज !
प्रशासन भी दे रहा है बीजेपी का ही साथ !
सपा नेता ने पुलिस पर लगाया मूकदर्शक होने का आरोप
सपा नेता ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद सपा और बीजेपी अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर आमने सामने हैं…और इसी को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है…उन्नाव में आज कुछ इसी तरह के हालात देखने को मिले…जहां सपा MLC सुनील सिंह साजन ने जहां प्रशासन पर कई आरोप लगाए वहीं बीजेपी की गुडंई पर जमकर निशाना साधा…सपा MLC ने कहा कि ये नए गुंडे हैं इन्हे तो हम ठीक कर देंगे…सुनिए सुनील सिंह साजन ने क्या कुछ कहा…सपा MLC सुनील सिंह साजन के बयान के बाद सियासी बयानबाजी का दौर तेज दिख रहा है बीजेपी नेताओं ने कहा कि सपा अपनी हार पक्की देख इस तरह के आरोप लगा रही है जबकि हकीकत ये है कि बीजेपी के लोगों ने कुछ किया ही नहीं लेकिन अगर तस्वीरों को देखा जाए तो सपा नेता और प्रशासन बीजेपी की मनमानी को लेकर आमने सामने दिखे…सपा नेता ने प्रशासन पर आरोप लगाए और बीजेपी की मनमानी का सख्त जवाब देने की बात कही…अब देखना ये हैं कि कैसे सपा नेता उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव पार्टी के पक्ष में करवाते हैं…और क्या बीजेपी की रणनीति देखने को मिलती है…ब्यूरो रिपोर्ट यूपी के उन्नाव जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई मारपीट और झड़प की घटनाओं पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने सवाल खड़ा किया। एसपी एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि बीजेपी के गुंडों को अगर पुलिस अपने डंडे से नहीं हटाएगी तो हम उन्हें हटा देंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS