Moong dal is often made in every household. People often take moong dal for dinner, which is a very light diet. Moong dal is a great food for health, which not only removes your health problems, but also gives many benefits related to nutrition and health. Nutrients like protein, manganese, potassium, magnesium, folate, copper, zinc and vitamins are found in abundance in it. Let us tell you that not only moong dal but its water is also very beneficial for health. If we consume this lentil water daily, then it fulfills the deficiency of many essential nutrients of the body.
मूंग की दाल अकसर हर घर में बनाई जाती है। मूंग की दाल अकसर लोग रात को खाने में लेते हैं जो काफी हल्की डाइट होती हैं। मूंग की दाल स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतरीन आहार है, जो न केवल आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करता है, बल्कि पोषण और सेहत से जुड़े कई फायदे भी देता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, मैग्नीज, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉलेट, कॉपर, जिंक और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आपकों बतां दें कि केवल मूंग की दाल ही नहीं बल्कि इसका पानी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अगर हम इस दाल के पानी का रोज सेवन करें तो शरीर के कई सारे जरुरी पोषक तत्वों की कमी को यह पूरा कर देता है।
#WeightLoss #MoongDaal