Covid-19 पर गलत साबित हुए थे डॉ. हर्षवर्धन, पीएम मोदी तभी से बैठकों में नहीं दे रहे थे अहमियत

Jansatta 2021-07-08

Views 1

'मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस' का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की सरकार में 36 नए मंत्री शामिल किए गए हैं. 7 पुराने मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है और 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है....इस्तीफा देने वालों में डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) के नाम ने सभी को चौंका दिया....कोरोनाकाल में कोविड (COVID-19) से भारत को बचाने की नीतियां बनाने की जिम्मेदारी हर्षवर्धन की थी...लेकिन इस इस्तीफे ने इस बात पर और पुख्ता मोहर लगा दी....की सरकार दूसरी लहर (Corona Second Wave) में नाकाम रही है....और इस नाकामी की कीमत हर्षवर्धन को पद से हटाकर चुकाई गई है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS