Delhi में कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं, Delhi में 7 July का दिन एक Decade में सबसे Hot Day के रूप में दर्ज किया गया है। बुधवार को राजधानी का Maximum Temperature सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा यानी 42.6 Degree Celsius था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा।