दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के 12 वर्षीय बालक को ऑनलाइन बैटल ग्राउंड गेम ‘फ्री फायर’ की ऐसी लत लगी कि गेम में हथियार खरीदने के लिए पहले उसने अपने कारोबारी पिता की जेब से पैसे चुराए, इसके बाद मां के गहने बेच दिए। एक माह के भीतर उसने 20 हजार रुपये के ऑनलाइन हथियार खरीद डाले।#childstolemoney #Delhi #PreetviharNews