नई दिल्ली, 07 जुलाई। मानसून के लेट होने के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है, मंगलवार को राजधानी में पारा चालीस डिग्री पहुंचा तो वहीं आज भी दिल्ली गर्मी से तप रही है और उमस बरकरार है । अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आज भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास ही रहने वाला है। हालांकि गुरुवार से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मानसून 10-11 जुलाई तक हर स्थिति में दस्तक दे देगा और लेकिन इससे पहले प्री-मानसून बारिश 8 से लेकर 10 के बीच में जारी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिलेगी।