Dilip Kumar Passes Away : अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं सरहद पार पाकिस्तान (Pakistan) में भी मौजूद थे। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल है। एक वक्त था कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री (Prime Minister)अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों दिलीप साहब के फैन थे। Atal Bihari Vajpayee का Dilip Kumar से गहरा नाता था। यही वजह थी कि नवाज शरीफ से नाराज अटल को देख दिलीप साहब ने पीएम नवाज शरीफ को खरी-खरी सुना दी थी। मौका था करगिल युद्ध (Kargil War) का...