दिल्ली-कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार, डीजल भी 17 पैसे हुआ महंगा | Petrol Price Hike

Jansatta 2021-07-07

Views 1

Petrol Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर वैट अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसलिए वहां कल तक पेट्रोल 100 रुपये लीटर से सस्ता बिक रहा था। लेकिन बुधवार को तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधनों के दाम बढ़ाए। इससे आज दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज पेट्रोल में जहां 35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की वहीं डीजल के दाम भी 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी आज पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया।

#FuelPriceHike #PetrolPriceHike #DieselPrice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS