अस्पताल में नेताजी मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव II सामने आई सुखद तस्वीर !

Media Halchal News 2021-07-07

Views 0

नेताजी की तबियत में हो रहा है अब सुधार !
बेटे अखिलेश यादव ने अस्पताल में की मुलाकात !
मुलाकात की खुशनुमा तस्वीर आई सामने !
नेताजी पहलवान बीमारी को भी देते हैं ‘धोबी पछाड़’ !
तस्वीर में पिता पुत्र के रिश्ते की गर्माहट का हुआ एहसास !

सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब है…ऐसे में वो मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं…नेताजी के मेदांता में एडमिट होने के बाद से लेकर अब तक उनके समर्थकों को नेताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी…हर कोई जानना चाहता है कि नेताजी कैसे हैं तो अब एक तस्वीर सामने आई है जिससे संकेत मिलते हैं कि नेताजी पहले से बेहतर हैं और जल्द अस्पताल से घर वापस आ सकते हैं…दरअसल नेताजी से अस्पताल में मिलने उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे और दोनों नेताओं की मुलाकात की जो सुखद तस्वीर सामने आई है उससे एहसास हो रहा है कि नेताजी पहले से बेहतर मसूस कर रहे हैं…तस्वरी में अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से बातचीत कर रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है…नेताजी कांच के गिलास में चाय पी रहे हैं तो अखिलेश यादव के भी हाथ में चाय का कप है और दोनों लोगों के बीच में किसी न किसी मुद्दे पर बात हो रही है और चेहरे पर मुस्कराहट है…ये तस्वीर देखने के बाद नेताजी की तबियत में सुधार का संकेत मिला है और अब नेताजी के समर्थक इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं…कोई नेताजी को फाइटर की संज्ञा दे रहा है तो कोई बहादुर बता रहे हैं…वहीं कई फैन्स ने कहा कि नेताजी पहलवान रहे हैं फिर चाहे वो सियासी मैदान की बात हो या फिर अखाड़े की…नेताजी ने हर किसी को धोबी पछाड़ दिया है…और अब बीमारियों को भी धोबी पछाड़ दे रहे हैं…अब हर किसी को नेताजी के अस्पताल से जल्द घर आने का इंतजार है…सपा नेताओं का कहना है कि नेताजी के घर आने से आगामी चुनाव की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी और कैसे जनता के बीच अपने आपको बेहतर साबित करना है वो भी नेताजी के साथ मिलकर तय करना है…2022 विधानसभा चुनाव से पहले नेताजी के मार्गदर्शन और उनके मूल मंत्रों को हासिल करना हमारे लिए बेहद जरूर है ऐसे में नेताजी जितनी जल्दी घर आएंगे उतनी जल्दी सक्रियता से काम किया जा सकेगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS