Stan Swami: स्टेन स्वामी, 84 साल के आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता जिनकी एल्गार परिषद/भीमा कोरेगांव से जुड़े मामले में पिछले साल गिरफ्तारी हुई थी, उनकी सोमवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई. उन्हीं की तरह बीमार चल रहीं सुधा भारद्वाज, हैनी बाबू, गौतम नवलखा और दूसरे अभियुक्तों भी जमानत का इंतजार कर रहे हैं. अब सवाल ये है जब अर्नब गोस्वामी को 8 दिन में जमानत मिल सकती है तो इन्हें इतने इंतजार क्यों कराया जाता है?
#StanSwami #Koregaon