सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के तारपुरा गांव में तीन जुलाई को फेरे से पहले लौटी बारात मामले में दुल्हन सुभिता मंगलवार को दादिया पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गई है। परिजनों व ग्रामीणों के साथ सुभिता शादी बीच में छोड़कर भागे दूल्हे की गिरफ्तारी की मांग पर कर रही है।