देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर खत्म नहीं हुआ.... इस महामारी के चलते लाखों लोगों ने अपने को खोया है.... वहीं कई लोग बेरेजोगार हो गए हैं.... इस संक्रमण के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है... स्कूल-कॉलेज बंद हैं.... वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीख भी लगातार आगे बढ़ रही है.... इस बीच महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune) में एक हताश युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.... महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीएससी (MPSC Exam) की परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय लड़के ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया.... क्योंकि इसे नौकरी नहीं मिल रही थी...
#PuneNews #PuneGirl #MaharashtraNews