Every element found in the body has great importance and it is very important to keep them in balance for the body to remain healthy. If there is a deficiency or excess of any element, then its effect starts showing on the body. Uric acid is also present in our body. Actually, uric acid is a chemically produced substance. Experts say that most of it dissolves in the blood, which the kidneys filter and expel it from the body through urine. However, sometimes the body starts producing uric acid in excess, which the kidneys are unable to filter. In such a situation, the amount of uric acid in the body increases, which can lead to a disease called gout.
शरीर में पाए जाने वाले हर एक तत्व का बहुत ही महत्व होता है और शरीर के स्वस्थ बने रहने के लिए उनका संतुलन में रहना बहुत जरूरी होता है। अगर किसी भी तत्व की कमी या अधिकता हो जाती है, तो उसका प्रभाव शरीर पर दिखने लगता है। हमारे शरीर में यूरिक एसिड भी मौजूद होता है। दरअसल, यूरिक एसिड एक केमिकल उत्पादित पदार्थ होता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि इसकी ज्यादातर मात्रा खून में घुल जाती है, जिसको किडनी फिल्टर करके मूत्र के रास्ते शरीर से बाहर निकाल देती है। हालांकि कई बार शरीर अधिक मात्रा में यूरिक एसिड का उत्पादन करने लगता है, जिसे किडनी फिल्टर नहीं कर पाती। ऐसे में शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे गाउट नाम की बीमारी हो सकती है
#UricAcid