कांग्रेस इन दिनों गुटबाजी से जूझ रही है...पंजाब से लेकर राजस्थान तक पार्टी में दो फाड़ की नौबत आ चुकी है...यहां तक कि दिल्ली में भी कई दिग्गज नेता सवाल उठा चुके हैं...बगावत के इसी दौर को खत्म करने के लिए कांग्रेस बड़ा कदम उठाने जा रही है...वो गुलाम नबी आजाद को साधकर पार्टी की कलह को थामने की कोशिश करेगी...तो क्या है पार्टी का प्लान...देखिए इस रिपोर्ट में-