सपा मुख्यालय पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह II अखिलेश यादव से चुनावी गठबंधन पर की चर्चा !

Media Halchal News 2021-07-03

Views 1

AAP सांसद संजय सिंह अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे !
संजय सिंह-अखिलेश की मुलाकात से बढ़ी सरगर्मियां !
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बाचचीत हुई !
गठबंधन को लेकर हो सकता है कोई बड़ा एलान !
पार्टी कार्यालय में दोनों नेताओं में हुई गहन चर्चा !

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सियासी घटनाक्रम बदलता दिख रहा है…और घटनाक्रम में केंद्र बिंदु समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव दिख रहे हैं…अब तक जो आम आदमी पार्टी सपा से दूरी यूपी में दूरी बनाते दिख रही थी लेकिन अब वो सपा के करीब आती दिख रही है और आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से पार्टी कार्यालय लखनऊ पहुंचे…संजय सिंह जब सपा कार्यालय पहुंचे तो फिर सुर्खियां बनना बेहद जरूरी थी और ऐसे में अब संजय सिंह के साथ अखिलेश यादव की किन मुद्दों पर बात हुई वो तो अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव बीजेपी को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं और आम आदमी पार्टी यूपी में सियासी वजूद तलाश रही है आम आदमी पार्टी के लिए अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में कुछ करिश्मा करने का माद्दा नहीं है ऐसे में अब अखिलेश यादव से संजय सिंह की मुलाकात नए सियासी समीकरणों का संकेत देती है…और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद की अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर सियासी जानकारों का कहना है कि गठबंधन को लेकर दोनों नेताओं में बाचतीच हो सकती है साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में वैसे तो छोटे-छोटे गठबंधन देखने को मिल रहे हैं औऱ बीजेपी भी गठबंधन बना रही है…सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ छोटे-छोटे गठबंधनों को एक बड़े दल की जरूरत हैं और ऐसे में सपा सबसे मजबूत विकल्प है…आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन के सामने सपा का ही गठबंधन होगा…और संजय सिंह कि अखिलेश यादव से मुलाकात संकेत देती है कि जो गठबंधन होगा उसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी…वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि संजय सिंह अगर अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं तो फिर वो केजरीवाल का कोई संदेश भी लेकर गए ही होगे…और हो सकता है कि आने वाले वक्त में अखिलेश यादव के साथ अरविंद केजरीवाल की भी मुलाकात हो जाए…अब देखना ये है कि इस खास मुलाकात के बाद यूपी के प्रभारी संजय सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्या एलान करते हैं औऱ क्या सियासी संदेश निकलकर सामने आते हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS