Indian equestrian Fouaad Mirza has resolved the selection dilemma he had been grappling with ahead of his maiden Olympics, deciding to go with the very pretty mare Dajara for the Games in Tokyo this month.Mirza is only the third Indian equestrian after Indrajit Lamba and Imtiaz Anees to secure an individual spot in Eventing at the Olympic Games. Anees was the last to make the cut for the 2000 Sydney Olympics as a wildcard.
खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले Olympics के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी tokyo में होने वाला है, इस साल होने वाले olympics में भारत से लगभग 125 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने का काम किया, आज हम आपको एक ऐसे खेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा बेहद कम होती है, ये खेल है घुड़सवारी। भारत के लिए tokyo olympics में Fouaad Mirza घुड़सवारी करेंगे।
#TokyoOlympics #FouaadMirza #Dajara