एक बार मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के छोटे भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को पुलिसवाले (Policeman) ने थप्पड़ जड़ दिया था और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी वहीं खड़े थे। तब जमकर बवाल हुआ था। दरअसल पूरा मामला 2008 का है। तब यूपी(UP) में बसपा(BSP) की सरकार थी और मायावती (Mayawati) मुख्यमंत्री थीं। तब समाजवादी पार्टी की छात्रसभा से जुड़े युवाओं को एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। पार्टी के छात्र नेताओं के गिरफ्तारी के विरोध में शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ (Lucknow) में एसएसपी आवास (SSP Residence) के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उस विरोध प्रदर्शन के दौरान जब एसएसपी शिवपाल और अखिलेश से बात कर रहे थे तभी एक सिपाही ने शिवपाल को तमाचा जड़ दिया। ये सब इतनी जल्दी में हुआ कि वहीं खड़े अखिलेश देखते रह गए थे। हालांकि वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया भी दी। जिसके बाद तुरंत उस सिपाही को वहां से हटा लिया गया। शिवपाल यादव को एक सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने की इस घटना से सपा कार्यकर्ता इतना भड़के कि प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन प्रदर्शनों में पुलिस(Police) फायरिंग में एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी।