Babar Azam XI wins first Intra-squad 50-over match by 164 runs: The Intra-squad 50-over practice match between Team Pakistan’s skipper Babar Azam and his deputy Shadab Khan on July 1 was won by Babar Azam XI. Azam, who smashed a scintillating ton in the practice, led his team to a clinical victory by 164 runs. Team Pakistan, who touched down England last week to square off against the Three Lions in white-ball series (3 ODI’s & 3 T20’s) scheduled from July 8.
आठ जुलाई से Pakistan का England Tour शुरू होने वाला है. वनडे सीरिज और टी20 सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरे से पहले Pakistan Team के खिलाड़ी जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. पिछली बार जब पाक टीम England Tour पर आई थी. तो टेस्ट सीरीज में England ने 1-0 के अंतर से जीत हासिल की थी. बाद में टी20 सीरीज बराबरी पर छूटी. अब एक बार फिर England के सामने होंगे पाकिस्तान. इस बार कप्तान बाबर आजम हैं. लगभग एक हफ्ते का समय बाकी रहा गया है. आठ जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा. इसी सिलसिले में Babar Azam और Shadab Khan ने अपनी टीम बनाकर इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में हिस्सा लिया. जहाँ पर Babar Azam की टीम ने बाजी मारी.
#BabarAzam #ShadabKhan #BabarXI