England captain Joe Root has given a big reaction to the England team ahead of the Test series against India. He has said that during the 5-match Test series against India, England will not follow the rotation policy and will choose their best team.
World Test Championship का खिताब गवा चुकी Virat Kohli एंड Company की नज़रें अब England के खिलाफ 5 मैचों की Test Series पर टिकी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की Test सीरीज 4 August से शुरू होने वाली है। इस Test Series के मद्देनज़र England Cricket Team के Superstar बल्लेबाज़ और कप्तान Joe Root ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल England Cricket Team Rotation Policy के तहत खेलती है यानी England की Team Series के बीच में अपने अहम् खिलाड़ियों को Rest देती है ताकि किसी खिलाड़ी पर ज्यादा भार ना आये और साथ ही साथ दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका मिलता रहे। लेकिन Joe Root ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की Test Series को लेकर कहा है की उनकी टीम भारत के खिलाफ Rotation Policy नहीं अपनाएगी, England भारत के खिलाफ अपनी Best Team उतारेगी।
#JoeRoot #INDvsENG #ViratKohli