Himachal में करीब 3 माह बाद खुले मंदिरों के कपाट, भक्तों ने शीश झुकाकर मांगी मन्नतें

Amar Ujala 2021-07-01

Views 1

Himachal Pradesh में Shaktipeeth Bjreshwari, jwalamukhi, मां Chamunda और Naina devi Temple के कपाट सहित अन्य धार्मिक स्थल करीब तीन माह बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। Shaktipeeth jwalamukhi सुबह छह बजे से ही लोग दर्शन के लिए पहुंचे। पहला दिन होने के कारण आज Pilgrims की संख्या कम ही नजर आई। श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों में जाने और प्रसाद चढ़ाने की छूट दी गई है। धार्मिक स्थलों में हवन, यज्ञ, कन्या पूजन, कीर्तन, लंगर और घंटी बजाने बजाने पर प्रतिबंध है। श्रद्धालुओं को मंदिरों में बैठने, ज्यादा देर खड़े रहने की मनाही है। पुजारी न प्रसाद बांटेंगे और न मौली बांधेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS