पपीता यूं तो बीमार व्यक्ति को हाजमे के लिए दिए जाने वाले फल के नाम से मशहूर है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कच्चा और पक्का पपीता दोनों ही सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। खासकर गर्मी के मौसम में पपीता खाना और पपीते का रस पीना सेहत के लिए खास लाभकारी होता है। पपीते में काफी ज्यादा पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसे इसे फलों में एंजल का नाम दिया जाता है।
#PapayaJuice #PapayaJuiceforImmunity