अखिलेश यादव ने लॉच किया सपा का थीम सॉग II रिलीज होते ही गाना हुआ वायरल !

Media Halchal News 2021-06-29

Views 2

अखिलेश यादव ने लॉन्च किया नया थीम सॉन्ग !
सपा के थीम सॉन्ग ने मचाया सूबे में तहलका !
रिलीज होते ही गाने ने बना दिया कीर्तिमान !
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बना है नया गाना !
गाने के जरिए बीजेपी की खामियां की उजागर !
गाने से सपा में जोश और बीजेपी में गुस्सा !
देखिए आखिर नए थीम सॉन्ग में क्या है खास ?

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जहां रणनीतियां बनाने का दौर चल रहा है वहीं संगीत का तड़का भी लगाया जा रहा है और संगीत के जरिए सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे को जमकर आईना भी दिखा रहे हैं…अब समाजवादी पार्टी का एक और नया थीम सॉन्ग लॉन्च हुआ है और लॉन्चिंग के बाद ही जहां गाने ने नया कीर्तिमान बना दिया है वही सत्तापक्ष और सपा नेता आमने सामने भी आ गए हैं…आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक गाने से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है तो दिक्कत है भईया तभी तो बीजेपी सपा पर निशाना साध रही हैं और सपा गाने के सहारे एक तीर से तीन निशाने लगा रही है…गाने से जहां सपा का प्रचार हो रहा है वहीं योजनाएं गिनवाई जा रही है और तो और सत्ताधारी पार्टी की खामियां भी जमकर उजागर की जा रही है…उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने से अधिक का वक्त बचा है, लेकिन सूबे में सियासत तेज है…इस समय सभी राजनीतिक दल गठबंधन करने की कवायद के साथ जीत की रणनीति बनाने में पूरी मुस्‍तैदी से जुटे हैं…इस बीच समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक थीम सॉन्ग का वीडियो लॉन्च किया है…इसे सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'सुख दुख में साथ निभाया है, सुख दुख में साथ निभाएंगे…’यही नहीं, इस वीडियो में समाजवादी पार्टी ने कोरोना काल के दौरान लोगों को परेशान होते हुए दिखाने के साथ सूबे की योगी सरकार की तमाम कमियों पर नजर डाली है…वहीं, कोरोना की महामारी के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करते दिखाया है…साफ है कि सपा बीजेपी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रही है…वैसे भी अखिलेश यादव ने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार पर सही प्रकार से रणनीति नहीं बनाने के लिए लगातार हमले किए थे…बहरहाल, यूपी पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ने सिर्फ बीजेपी को अच्‍छी खासी टक्‍कर दी बल्कि कई जिलों में अच्‍छा प्रदर्शन किया था…यही नहीं, मौजूदा दौर में यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासत तेज है और यहां पर भी बीजेपी के ऊपर सपा ने प्रत्‍याशियों को पैसे के लालच के अलावा डराने के आरोप भी लगाए हैं…यूपी की सत्‍ता पर काबिज बीजेपी पिछले कुछ महीनों से लगातार विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रही है…जबकि सपा भी बैठकों का दौर जारी है…सपा भी छोटे-छोटे दलों के साथ 2022 के लिए गठबंधन की संभावना तलाश रही है…सात ही संगीत का तड़का लगाकर बीजेपी के पलीता भी लगा रही है जिससे बीजेपी काफी खफा दिख रही है अब देखना ये है कि संगीत की सियासीत सूबे में क्या गुल खिलाती है…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS