जम्मू कश्मीर में लगातार तीसरे दिन ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास एक ड्रोन देखा गया है। ड्रोन दिखने के बाद सेना अलर्ट हो गई है। यह ड्रोन सोमवार देर रात तकरीबन ढाई बजे देखा गया है। हालांकि यह कुछ देर में ही गायब हो गया। सेना को इस ड्रोन के बारे में देर रात को जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार रात 1.08 बजे ड्रोन रतानुचेक, 3,09 बजे कुंजवानी और फिर सुबह 4.19 बजे ड्रोन कुंजवानी में दिखा। सेना ने इन ड्रोन पर फायरिंग नहीं की है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। दरअसल यह ड्रोन काफी ऊंचाई पर था जिसकी वजह से तीनों ही इलाकों से इसे देखा जा सका। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों ही ड्रोन एक ही थे या फिर अलग-अलग हैं।