There is a lot of confusion in Uttarakhand regarding the Char Dham Yatra. Uttarakhand High Court on 28 June announced a ban on this yatra till 7 July, despite this, the Uttarakhand government has issued guidelines for the Char Dham Yatra, which states that the yatra will start from 1 July. Why such guidelines have been issued despite the ban, it is not clear at the moment.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी कंफ्यूजन की स्थिति सामने है. उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा 28 जून को इस यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगाने का ऐलान किया गया था, बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसमें कहा गया है कि यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी. रोक के बावजूद ऐसी गाइडलाइंस क्यों जारी की गई हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है.
#Uttarakhand #HighCourt #Guidelines