Acupressure और Acupuncture में क्या Difference होता है ? | Boldsky

Boldsky 2021-06-28

Views 5

एक्‍यूप्रेशर के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन एक्‍यूपंक्‍चर के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। मेडिकल फील्‍ड में इन दिनों एक्‍यूपंक्‍चर खूब प्रचलित हो रहा है। लेकिन इन दोनों में क्या अंतर है यह शायद ही कोई जानता होगा। एक हेल्‍थसाइट के मुताबिक, एक्‍यूप्रेशर और एक्‍यूपंक्‍चर दोनों ही विधियां चीनी चिकित्‍सा पद्धति से आई हैं। इन दोनों विधियों का प्रयोग यहां करीब 6 हज़ार साल से भी ज्यादा किया जा रहा है। आज ये पद्धति पूरी दुनिया में प्रचलित हो चुकी है। आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। तो आइए जानते हैं इनके बारे में

#Accupressure #Acupuncture

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS