आगरा में शीतगृह स्वामी के बेटे की अगवा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। सचिन के दोस्तों ने दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। अपहरण वाले दिन की आरोपियों ने कार के अंदर उसकी हत्या कर दी और शव को श्मशान घाट पर पीपीई किट पहनकर जला दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है।