Cristiano Ronaldo throws his captain armband after loss against Belgium|वनइंडिया हिंदी

Views 47

Portugal had several opportunities in the second-half to get the equaliser but they failed to test Thibaut Courtois and a shot by Raphael Guerreiro that hit the post. At the completion of the match, a frustrated Cristiano Ronaldo threw his captain’s armband on the pitch as he and his team were dumped out of the tournament by Belgium.

मैच हारने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक ऐसा काम किया. जो शर्मनाक है. उन्होंने अपना कप्तानी वाला आर्मबैंड फेंक दिया. जैसे ही फुल टाइम की फाइनल सीटी बजी. गुस्सा और निराश होकर रोनाल्डो ने आर्मबैंड फेंक दिया. अब इस पर हंगामा हो रहा है. क्योंकि एक तरह से ये देश का अपमान है. पुर्तगाल का अपमान है. हालाँकि, रोनाल्डो की इस हरकत पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. आमतौर पर फुटबॉल में ये आम बात है. पर रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ियों से ऐसी उम्मीद तो बिलकुल न थी.

#Ronaldo #Portugal #EuroCup2020

Share This Video


Download

  
Report form