सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी (Oxygen Audit) की जिस रिपोर्ट के हवाले से विपक्षी पार्टियां शुक्रवार सुबह से केजरीवाल सरकार (Kejriwal Sarkar) पर हमला बोल रही हैं उसको लेकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। Bjp झूठ फैला रही है। झूठी रिपोर्ट पर बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है।
#OxygenAuditReport #ManishSisodia #ArvindKejriwal