Delta Plus Variant पर Corona Vaccine कितनी Effective, ICMR का दावा | Boldsky

Boldsky 2021-06-24

Views 58

ICMR scientists are gathering more information about the new mutation delta plus variant of the delta variant of Corona. ICMR at NIV Pune is trying to find out whether Bharat Biotech's covaccine can neutralize the new strain. Sources have pointed out that serum samples have been taken from patients who have been cured of corona, which will also be used to test how effective the antibodies are in neutralizing the new variant. The representative of the Union Health Ministry says that the vaccine works against the delta variant. Health Secretary Rajesh Bhushan said that in India, Kovishield and Covaccine are effective against the delta variant. During the press conference on Tuesday, he said that information about the effect of different vaccines on the delta virus is available and it will be shared soon. At the same time, health experts and virologists have pointed out that the Delta Plus variant can dodge both vaccine and infection immunity.

ICMR के वैज्ञानिक कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेशन डेल्टा प्लस वैरिएंट के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं. एनआईवी पुणे में आईसीएमआर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या भारत बायोटेक की कोवैक्सीन नए स्ट्रेन को न्यूट्रलाइज कर सकती है या नहीं. सूत्रों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के सीरम सैम्पल लिए गए हैं जिनका इस्तेमाल यह जांचने के लिए भी होगा कि नए वैरिएंट को न्यूट्रलाइज करने में एंटीबॉडीज कितनी प्रभावी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि का कहना है कि वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ काम करती है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि डेल्टा वायरस पर अलग-अलग वैक्सीनों का क्या प्रभाव है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध है और इसे जल्द साझा किया जाएगा. वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट ने इस बात की ओर इशारा किया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन और इन्फेक्शन इम्यूनिटी दोनों को चकमा दे सकता है.

#CoronaVaccineAgainstDeltaPlusVariant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS