देश में महामारी की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती जा रही है. जिसके बाद अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. बाजार खुल चुके हैं. मॉल, रेस्टोरेंट में भी लोग दिखाई देने लगे हैं. उद्योगों में भी काम शुरू हो चुका है. प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग दूसरी लहर की परेशानियों को भूल चुके हैं. बाजारों में पहले जैसा नजारा दिखाई देने लगा है. सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिख रही है. कई लोग तो मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि हालात ये ही रहे तो अगस्त में तीसरी लहर आ जाएगी. जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार को सचेत किया है. तो क्या कहा है कांग्रेस सांसद ने देखिए ये रिपोर्ट.