पंजाब विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले ही कांग्रेस में कलह मच गई है. कैप्टन और खिलाडी के बीच बंद कमरे से शुरू हुई लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन को चुनौती दे रहे हैं. सिद्धू किसी भी कीमत पर कैप्टन के नेतृत्व में चुनाव लडने को तैयार नहीं है. और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है. तो क्या कहा है मल्लिकार्जुन खडगे ने देखिए ये रिपोर्ट.