जिला पंचायत चुनावों को लेकर अखिलेश यादव का चौंकाने वाला खुलासा II देखिए क्या साजिश कर रही है BJP ?

Media Halchal News 2021-06-21

Views 1

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए खींचतान जारी !
अखिलेश यादव ने बीजेपी की साजिशों का किया पर्दाफाश !
साम, दाम, दंड, भेद की नीति को बीजेपी कर रही इस्तेमाल !
प्रशासन को कठपुतली की तरह किया जा रहा है इस्तेमाल !
अखिलेश यादव ने सबूतों के साथ किया खुलासा तो मचा हंगामा !
देखिए क्या सबूत अखिलेश यादव ने किए हैं पेश ?
देखिए अखिलेश यादव ने क्या-क्या खुलासे किए हैं ?

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों के चुनावों की तारीखों का एलान होने के बाद से ज्यादा से ज्यादा जिलों में अपनी सरकार बनाने के लिए हर राजनीतिक दल कोशिश कर रहा है…संख्यावल में सपा से शिकस्त झेल रही बीजेपी तो अब साजिशों पर उतर आई है और इसके लिए प्रशासन को सरकार कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है…प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार ने एक मोहरा बना लिया है और उनसे अपने कार्यकर्ता के जैसा काम करवा रही है…हालात तो ये हैं कि कहीं सदस्यों को गिरफ्तार किया जा रहा है तो कहीं जबरदस्ती उठवाया जा रहा है…कहीं रुपयों का प्रलोभन दिया जा रहा है तो कहीं कानून का जर दिखाया जा रहा है…ऐसे आरोप सपा नेताओं ने लगाए हैं साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी की कार्यशैली पर निशाना साधा है और आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जो कर रही है वो सही नहीं है…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कहीं भी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों को इन चुनावों में बीजेपी को जिताने का ठेका दिया गया है…अखिलेश यादव ने इस मामले में और भई कई खुलासे किए जिसके बाद सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है… अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के बल पर धांधली की जा रही है…बीजेपी अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है…जनता बीजेपी से जानना चाहती है कि जो वादे किए गए थे उनको पूरा क्यों नहीं किया?…अखिलेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत की कुर्सी हथियाने के लिए बीजेपी जितनी कोशिशे कर रही है अगर ये कोशिशें विकास कार्यों के लिए की होती और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए की होंती तो आज बीजेपी को ये साजिशों का तानाबान नहीं बुनना पड़ता…अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में यूपी के में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा को जीत सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की नाकामियों की वजह से मिलेगी और पिछली सपा सरकार के कामकाज को जनता अब पहचान चुकी है विकास को आगे बढ़ाने के लिए सपा को जनता अब जिताएगी…उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी…इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी…अखिलेश यादव ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे पहले तो सरकार को किसानों की आय दोगुनी करने, बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं को नौकरी देने और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्​दों पर जवाब देना चाहिए…प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर जगह-जगह से लापरवाही की शिकायतें आ रही हैं और वैक्सीन के नाम पर सिर्फ राजनीति की जा रही है…भारतीय जनता पार्टी को सरकारी अस्पतालों में जनसुविधा के लिए काउंटर खोलने चाहिए…ग्रामीण क्षेत्रों में आनलाइन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था को समाप्त कर देना चाहिए…बीजेपी को सुविधा संपन्न लोगों की जिंदगी का ख्याल रखना छोड़कर गांव-गरीब का भी ख्याल रखना चाहिए…क्योंकि अमीर सिर्फ पैसा दे सकते हैं गरीब तो खेतों में अन्न उगाकर पेट भरता है और अगर गरीब ने अन्न उगाना बंद कर दिया तो अमीर और सरकार के चमचे सब भूखों मरने की कगार पर आ जाएंगे…जिस तरह से आरोप प्रत्यारोप और खुलासों का दौर चल

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS