निर्जला एकादशी पर तीर्थनगरी वृंदावन में श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरजी के द्वार पर लंबी कतार लग गई। भीड़ का यह क्रम मंदिर के बाहर मुख्य बाजार से लेकर अंदर तक देखने को मिला। भीड़ के चलते मंदिर परिसर में उचित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। कई लोग बिना मास्क के दिखे। इस दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध रहे। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा भी की।