According to the Panchang, June 21, 2021, is the Ekadashi date of Shukla Paksha of Jyeshtha month on Monday. This date is known as Nirjala Ekadashi. This is the main fast of Jyeshtha month. By observing this fast one gets freedom from all kinds of sins. The fast of Nirjala Ekadashi is dedicated to Lord Vishnu. Special worship of Lord Vishnu is done on this day. The fast of Nirjala Ekadashi is considered the most difficult of all the fasts. This fast starts from the date of Ekadashi and ends after Parana on the date of Dwadashi. Ekadashi fasting is said to be the best among all the fasts. The description of this fast is also found in the Mahabharata period.
पंचांग के अनुसार 21 जून 2021, सोमवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस तिथि को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है. ज्येष्ठ मास का यह प्रमुख व्रत है. इस व्रत को रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. निर्जला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. निर्जला एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना गया है. इस व्रत का आरंभ एकादशी की तिथि से होता है और द्वादशी की तिथि में पारण के उपरांत समाप्त होता है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में उत्तम बताया गया है. इस व्रत का वर्णन महाभारत काल में भी मिलता है.
#Nirjalaekadashi2021 #Chubhmuhurat #Pujanmahatve