Australia bowling legend Shane Warne slammed New Zealand for not playing a spinner in the World Test Championship final against India. The WTC final between Virat Kohli-led Indian team and Kane Williamson's New Zealand team kicked off on Saturday after the first day was washed out due to rain. After winning the toss, Kane Williamson announced New Zealand playing XI which comprised of five seam-bowling options - Kyle Jamieson, Neil Wagner, Tim Southee, Trent Boult, and Colin de Grandhomme.
महान स्पिनर Shane Warne न्यूजीलैंड से काफी दुखी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने न्यूजीलैंड को लताड़ा भी है. Shane Warne दुखी इसलिए हैं क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किवी ने एक भी स्पिनर को नहीं खिलाया है. Shane Warne के मुताबिक साउथहैम्पटन में स्पिनर को खिलाना चाहिए था. एजाज पटेल को टीम में रखा जा सकता था. लेकिन, Kane Williamson चार तेज गेंदबाजों के साथ गए. शेन वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि New Zealand ने ICC WTC Final में एक भी स्पिनर को मौका नहीं दिया, जिससे मैं बहुत निराश हूं. यह विकेट स्पिन के लिए बेहद मददगार होने वाला है, जो नजर आने लगा है. याद रखें अगर ऐसा हुआ और Team India ने 275/300 से अधिक रन बना लिए तो मैच खत्म ही समझिए. फिर मौसम ही बचा सकता है.
#TimSouthee #ShaneWarne #KaneWilliamson