Toss Delayed as Rain play spoilsport in first session of WTC Final on Day 1 | वनइंडिया हिंदी

Views 57

There will be no play in the first session of the World Test Championship final between India and New Zealand in Southampton on Friday owing to incessant rain. The match was scheduled to start at 3pm but the weather ensured that the pitch at the Ageas Bowl was covered and the toss was delayed. The ICC has kept a reserve day to make up for time lost because of inclement weather. Rain has been forecast in Southampton for most part of the inaugural title clash in the longest format.

क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. पहला सत्र धुल गया है. पहले सेशन में बारिश ने बाजी मारी है. और आशंका है कि पूरा दिन आज का ऐसा ही रहने वाला है. ICC World Test Championship 2021 का फाइनल खेला जा रहा है. और टॉस भी नहीं हुआ है. सुबह से लगातार बारिश हो रही है. और थमने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि टॉस में भी देरी हुई. और बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी है. बीसीसीआई ने लिखा, " दुर्भाग्यवश, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन का पहला सेशन नहीं हो पाएगा." हालांकि अच्छी बात ये थी कि बारिश बाद में रुक गयी. जब बीसीसीआई ने ये अपडेट दिया. ग्राउंड काफी गीला हो चुका है.

#TeamIndia #WTCFinal2021 #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS