Covid 19 Third Wave क्या बच्चों के लिए जानलेवा, WHO AIIMS का बड़ा खुलासा | Boldsky

Boldsky 2021-06-18

Views 76

Studies are going on about the impact of the third possible wave of corona virus on children. Different claims of experts and scientists are also coming out. In this episode, the survey of World Health Organization (WHO) and AIIMS has come out. The news agency ANI quoted this survey as saying that a possible third wave of corona is less likely to have a greater impact on children. The sero-positivity rate of SARS-CoV-2 was higher in children than in adults in the survey. The survey was conducted in five states of the country. the sero-positivity rate of SARS-CoV-2 was found to be higher in children than in adults, so it is unlikely that the current form of Kovid-19 will affect children of two years and above more in future.

कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर का बच्‍चों पर कितना प्रभाव पड़ेगा इस बारे में अध्‍ययन जारी हैं। विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के अलग अलग दावे भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और AIIMS का सर्वेक्षण सामने आया है। सर्वेक्षण के हवाले से कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना कम है । सर्वे में वयस्कों के मुकाबले बच्चों में सार्स-सीओवी-2 की सीरो पॉजिटिविटी रेट ज्‍यादा थी। यह सर्वेक्षण देश के पांच राज्यों में किया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सार्स कोवी-2 की सीरो पॉजिटिविटी रेट बच्चों में वयस्कों की तुलना में ज्‍यादा पाई गई इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि भविष्य में कोविड-19 का मौजूदा स्वरूप दो साल और इससे अधिक उम्र के बच्चों को ज्‍यादा प्रभावित करेगा। कोविड 19 तीसरी लहर क्या बच्चों के लिए जानलेवा, डब्ल्यूएचओ ऐम्स का बड़ा खुलासा ।

#ThirdWaveCovid19

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS